Ayodhya Case में कूद पड़ा Bollywood Actor Kamaal Khan, कह दी बड़ी बात | वनइंडिया हिंदी

2019-10-16 493

The trial is currently going on in the Supreme Court in the Ayodhya Ram Janambhoomi case. In the Ayodhya case, the constitution bench of the Supreme Court heard the 39th day on Tuesday. Ram Janmabhoomi has been in controversy for a long time. On the issue of Ram Janam bhoomi, where the country is divided in many parts, it has now been tweeted by Bollywood actor Kamaal R Khan. This tweet by Kamaal R Khan has come in the headlines. Bollywood actor and producer Kamaal R Khan stated his stand on Ram Janmabhoomi and said, "If a Ram temple can bring peace and harmony to the whole of India, then Muslim leaders should withdraw the case from the Supreme Court and the government should immediately build the temple." Should be allowed. '

अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कार्ट में फिलहाल सुनवाई जारी है। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने मंगलवार को 39 वें दिन की सुनवाई की। राम जन्मभूमि काफी समय से विवादों में है। राम जन्मभूमि के विवाद को लेकर जहां देश कई हिस्सों में बंटा है, वहीं अब इस पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने ट्वीट किया है। कमाल आर खान का ये ट्वीट सुर्खियों में आ गया है। बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने राम जन्मभूमि को लेकर अपना पक्ष रखते हुए कहा, 'यदि एक राम मंदिर पूरे भारत में शांति और सद्भाव ला सकता है तो मुस्लिम नेताओं को सुप्रीम कोर्ट से मामला वापस ले लेना चाहिए और सरकार को तुरंत मंदिर बनाने की अनुमति देनी चाहिए।'

#AyodhyaCase #RamMandirTemple #KamaalKhan